उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रोडवेस बस और कार की हुई जोरदार भिड़ंत, मां-बेटा गम्भीर घायल

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और अल्टो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो कार में सवार मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कांग्रेस को लगा एक और झटका, इस जिला पंचायत सदस्य ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-गोपेश्वर रोडवेज सर्विस की बस जैसे ही नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार मां-बेटे यशोदा देवी और अतुल सती गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने वाले चार आरोपी खनन गिरफ्तार।

बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ प्राधिकरण द्वारा शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों में की छापेमारी, एक दर्जन सेंटरों को जारी किया नोटिस

वही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों का उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अब उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें हाथ और पांव में चोटें आई हैं।