उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (दुःखद) यहां हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, सात लोगो की मौत की सूचना, सीएम ने जताया दुख।

उत्तराखंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 27 घायलों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति लापता है और वहीं, अब तक सात शवों को निकाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  अब लालकुआं से होगा इस ट्रेन का संचालन

जानकारी के अनुसार, बस संख्या (uk 07 8585) 33 यात्रियों के साथ त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बस गंगोत्री धाम से यात्रा के बाद वापस लौट रही थी। गंगनानी के पास बस क्रॉस बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इसी दौरान भागीरथी नदी के किनारे कुछ पेड़ और मलबे के सहारे जा रुकी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मची रही।जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट में सरकार ने कहा नही बढ़ाया जाएगा प्रशासकों का कार्यकाल, तय समय में ही होंगे उत्तराखंड में निकाय चुनाव

घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात शव बरामद हो चुके हैं।

वही एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, जिला अस्पताल से दो और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी ने हल्द्वानी में गौला नदी से हुए भू-कटाव का किया स्थलीय निरीक्षण, सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश