उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड-(दुःखद) यहां पहाड़ में अंगीठी की गैस से ननद-भाभी की मौत

भीमताल न्यूज़- नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत डालकन्या के तोक पनखाल में बुधवार रात कमरे में रखी अंगीठी की गैस से ननद-भाभी की मौत हो गईं। बृहस्पतिवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले की सूचना खनस्यूं पुलिस को नहीं है।

जानकारी के अनुसार डालकन्या के पनखोल में बुधवार रात बिश्नी देवी (26) पत्नी गिरीश आर्या और ममता (14) पुत्री शंकर राम ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। कमरे में खिड़की न होने पर अंगीठी की गैस से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने उत्कृष्ट कार्य कर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची जारी की, एसडीओ गौला सहित इन 21 लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर वन विभाग के मुखिया करेंगे सम्मानित।

बिश्नी देवी की एक साल की बेटी दादा शंकर राम आर्या के पास सोई थी। रात 10 बजे भूख लगने पर बच्ची रोने लगी तो शंकर राम उसे बहू बिश्नी देवी के पास लेकर गए लेकिन उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर किसी तरह से दरवाजा खोला गया, जहां ननद और भाभी बेहोश पड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में इतने पदों में जल्द होगी होमगार्ड की बंपर भर्ती, भर्ती में नही होगी लिखित परीक्षा, पढ़े पूरी खबर।

वही डालकन्या स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हिमेश मटियाली का कहना है कि परिजनों की सूचना वह मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि कमरे में खिड़की नहीं थी और वहां अंगीठी रखी थी। उन्होंने आशंका जताई कि अंगीठी की गैस के चलते दोनों की मौत हुई होगी।

परिजनों ने नहीं थी पुलिस को सूचना

सूचना पर बृहस्पतिवार को मृतका का पति गिरीश आर्या गांव पहुंचा। गिरीश ने बताया कि उन्होंने अभी तक कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने दोनों की मौत पर दुख जताते हुए सीएम से वार्ता कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। सीओ नितिन लोहानी का कहना है कि इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सपोनेंशियल के दो छात्रों का जवाहर नवोदय में चयन

वही खनस्यू थानाध्यक्ष भुवन राणा ने भी बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है।