उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- ( दुःखद खबर) सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

उत्तराखंड न्यूज़- उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया है। अल्मोड़ा से बागेश्वर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ईद की नमाज के बाद रुड़की में दिल दहलाने वाली वारदात, सरेआम गला रेतकर युवक की निर्मम हत्‍या, खुद थाने पहुंचा हत्‍यारा

कैबिनेट मंत्री के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। इसके साथ ही राज्य में सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे आधे झुके रहेंगे। सरकारी आदेश के मुताबिक मंत्री का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश में आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI के गवर्नर ने कहा की न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें, आपके पास 4 माह का समय है।


उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर सरकार द्वारा तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है, जिस जिले में उनका अंतिम संस्कार होगा। वहां के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।