उत्तराखण्डऑटोमोबाइलकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ स्कूल जाने के निकली बहन के पीछे गए तीन वर्षीय बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आकर हुई मौत

  • भतीजी को स्कूल बस में बैठाने आई थी बुआ, मासूम के पीछे आने का नहीं हुआ आभास
  • बहन के स्कूल बस में चढ़ने के दौरान बस के आगे जाकर खड़ा हो गया था मासूम

नानकमत्ता न्यूज़- स्कूल जाने के निकली बहन के पीछे गए तीन वर्षीय बच्चे की स्कूल बस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई। बस हादसे में बच्चे की मृत्यु से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।

 

गुरुवार सुबह सात बजे प्रतापपुर संख्या सात निवासी रविंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह की पांच वर्षीय पुत्री कुशमीत कौर को स्कूल बस तक छोड़ने उसकी बुआ जशन कौर सड़त तक गई थी। तभी ब्राइट स्कूल की बस संख्या UK 06PA-0877 आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ शराब पीने पर टोका तो पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, हत्या के बाद आत्महत्या दिखाने की करी कोशिश

 

स्कूल बस में छात्रा को चढ़ाते समय बस चालक गुरदेव सिंह निवासी सुनपैहर खटीमा का ध्यान खिड़की की तरफ चला गया। तभी अचानक कुशमीत का तीन वर्षीय छोटा भाई रोशन दीप सिंह पीछे से आकर बस के सामने खड़ा हो गया। जिसे चालक देख नहीं पाया और बस आगे बढ़ा दी।

 

बस की बोनट से टकरा जाने से दीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्वजन बच्चे को खटीमा के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आ गईं आठ विभागों की ये 41 सेवाएं, पढ़े खबर

 

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के सपुर्द कर दिया। बच्चे की मौत की खबर गांव में मातम छा गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, वहीं चालक फरार है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है।

 

कुशमीत को स्कूल बस में बैठाने आई बुआ जशन कौर अपने भतीजे रोशन दीप के अपने पीछे आने का आभास नहीं हो पाया। रोशन दीप बहन व बुआ के साथ ही पूरे घर का दुलार था। जो बड़ी बहन के पीछे पीछे दबे पांच चला आया। तभी बस के सामने आकर खड़ा हो गया और बस की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा - (गजब) यहाँ मरीज की जगह कट्टों में भरकर 218 किलो गांजा ले जा रही एंबुलेंस को पुलिस ने किया सीज, एक गिरफ्तार

 

प्रतापपुर संख्या सात में रहने वाले रविंद्र सिंह ऊर्फ ज्ञान सिंह का परिवार काफी गरीब है। रविंद्र को एक पुत्र था व एक पुत्री है। बड़ी पुत्री कुशमीत कौर गांव में प्रतापपुर संख्या सात में पढ़ती है। बेटे की मृत्यु के बाद माता-पिता सदमे में हैं। स्वजन में मासूम बच्चे की मृत्यु से मातम पसरा हुआ है।