उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- (शर्मसार) यहाँ झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा न्यूज़- अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय पर झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली मची है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवजात का शव सड़ने से लिंग की पहचान नहीं हो सकी।

नगर के जाखनदेवी त्रिपुरा सुंदरी के पास एक महिला गाय को खाना खिलाने पहुंची। इसी दौरान उसने यहां झाड़ी के पास नवजात का शव देखा। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी तो वहां भीड़ जमा हो गई। वही सूचना मिलने में बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अनावश्यक रैफर पर रोक: स्वास्थ्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश, हर केस में देनी होगी ठोस वजह

वही पुलिस ने बताया कि जब नवजात को झाड़ी में फेंका गया होगा तब उसकी उम्र करीब एक माह की रही होगी। शव करीब 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। सड़ने गलने से लिंग की पहचान नहीं हो सकी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली है। 

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्ती रंग लाई: पंचायत चुनाव से पहले दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब व ₹73,800 नगदी बरामद

वही सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि नवजात का शव मिलने की घटना अवैध संबंधों से भी जुड़ी हो सकती है। इस एंगल से भी जांच की जाएगी। बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस स्वयं जांच में जुटी है। शव की डीएनए जांच के लिए सैंपल भी लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ लक्ज़री वाहन से तस्करी कर रहे 02 तस्करों को रामनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

झाड़ियों से आती रही बच्चे की रोने की आवाज
वही आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की रोने की आवाज आती रही। लेकिन उन्होंने पड़ोसियों का बच्चा रोने के अंदेशे के चलते इस पर गौर नहीं किया। दो दिन तक यह घटनाक्रम चलता रहा। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवजात की मौत के बाद रोना बंद हो गया और लोगों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।