उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- (शर्मसार) यहाँ झाड़ियों में मिला नवजात का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा न्यूज़- अल्मोड़ा जिले के जिला मुख्यालय पर झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली मची है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवजात का शव सड़ने से लिंग की पहचान नहीं हो सकी।

नगर के जाखनदेवी त्रिपुरा सुंदरी के पास एक महिला गाय को खाना खिलाने पहुंची। इसी दौरान उसने यहां झाड़ी के पास नवजात का शव देखा। इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी तो वहां भीड़ जमा हो गई। वही सूचना मिलने में बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कांवड़ियों ने पूर्व प्रधान के पति को पीटा, पैर में आई गंभीर चोट, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार कावड़ियों को किया गिरफ्तार।

वही पुलिस ने बताया कि जब नवजात को झाड़ी में फेंका गया होगा तब उसकी उम्र करीब एक माह की रही होगी। शव करीब 15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। सड़ने गलने से लिंग की पहचान नहीं हो सकी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में खलबली है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) गौला खनन एवं संघर्ष समिति से जुड़े वाहन स्वामियों ने आरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

वही सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि नवजात का शव मिलने की घटना अवैध संबंधों से भी जुड़ी हो सकती है। इस एंगल से भी जांच की जाएगी। बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस स्वयं जांच में जुटी है। शव की डीएनए जांच के लिए सैंपल भी लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ रिश्वत ले रहा दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर मौके से हुआ फरार, पीआरडी जवान पकड़ा, तलाश में जुटी पुलिस

झाड़ियों से आती रही बच्चे की रोने की आवाज
वही आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की रोने की आवाज आती रही। लेकिन उन्होंने पड़ोसियों का बच्चा रोने के अंदेशे के चलते इस पर गौर नहीं किया। दो दिन तक यह घटनाक्रम चलता रहा। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवजात की मौत के बाद रोना बंद हो गया और लोगों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।