उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पंजिका में हस्ताक्षर कर गायब हुआ शिक्षक, सीईओ ने किया निलंबित — ग्रामीण स्कूलों में बढ़ती लापरवाही पर सख्ती

रुद्रपुर न्यूज़- सितारगंज क्षेत्र के ग्राम अंजनिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा पंजिका में हस्ताक्षर कर बिना अनुमति स्कूल से अनुपस्थित होने का मामला सामने आया है। इस गंभीर लापरवाही पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) केएस रावत के निर्देश पर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, जिसके चलते जिले में 23 रास्ते बंद, रहें सावधान

 

 

सीईओ रावत ने दो दिन पूर्व विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जब उपस्थित पंजिका की जांच की गई तो पता चला कि पंजिका में शिक्षक के हस्ताक्षर मौजूद थे, लेकिन वह स्कूल में नहीं थे। बिना अनुमति स्कूल से गायब पाए जाने पर अधिकारी भड़क गए और कार्रवाई की संस्तुति की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 7वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

 

 

उनकी संस्तुति पर जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए कहा कि “शिक्षकों की इस तरह की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

 

विभागीय सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के कई स्कूलों में भी अक्सर इसी तरह की स्थिति देखने को मिलती है, जहां कुछ शिक्षक पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद बिना अनुमति छुट्टी पर चले जाते हैं। निरीक्षण तंत्र की सख्ती के बाद ऐसे मामलों में अब और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की बेटी ने पास की पीसीएस परीक्षा, हासिल की 16वीं रैंक