उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जिस पेड़ को काट रहा था उसी से दब कर हो गई छात्र की मौत

भारत की सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के अड़तोला में चीड़ का वृक्ष काट रहे 19 वर्षीय युवक की उसी वृक्ष से दबकर मृत्यु हो गई । मृतक युवक कक्षा 10वी का छात्र था। बैतड़ी के पाटन नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 अडतोला निवासी प्रकाश पांडेय गांव के निकट के जंगल में चीड़ का वृक्ष काट रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  जिला विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से 4 अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त, तो वही कमर्शियल बिल्डिंग को पार्किंग के लिए भी नोटिस जारी किया है

इस दौरान वह पेड़ काटने को पेड़ पर चढ़ कर कुल्हाड़ी चला रहा था तो अचानक प्रकाश मय पेड़ के गिर गया और पेड़ के नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया। जिला प्रहरी कार्यालय वैतड़ी के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक खेम विक्रम केसी ने बताया कि गंभीर घायल प्रकाश को निकट के पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई । मृतक पाटन नगरपालिका क्षेत्र के सिद्धेश्वर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दस में पढ़ता था। उसकी असमय मृत्यु से परिवारजनों शोक व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- परगना श्री कैंची धाम नाम से जानी जाएगी जिले की यह तहसील, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, बाबा के भक्तों ने सीएम धामी का जताया आभार