उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

उत्तराखंड- यहाँ लालकुआं पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ लालकुआँ निवासी युवक को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर।

लालकुआं न्यूज़- लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने 315 बोर के अवैध देशी तमंचे के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भाई बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल में 25 सौ रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी हल्दूचौड़ प्रभारी सोमेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन लाल कुआं के निकट चेकिंग कर रहे थे तभी नगीना कॉलोनी ठोकर के पास एक व्यक्ति को शक होने पर जब पुलिस टीम द्वारा उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शब्बीर अहमद पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी नगीना कॉलोनी लाल कुआं उम्र 59 वर्ष के रूप में हुई है वहीं पुलिस ने उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है गस्ती कि में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अच्छी खबर) उत्तराखंड के हर जिले के सिंगल लाइन पुलो को अब डबल लाइन पुल में बदला जाएगा।

इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया शब्बीर अहमद एक शातिर अपराधी है वह पूरे में दो हत्याओ एवं साथ घातक हमला करने सहित लगभग 7 मुकदमों में 20 साल की सजा काटकर आ चुका है। परंतु इसके बावजूद भी उसकी अपराधिक गतिविधियां बराबर जारी हैं जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की हुई मौत, इस हालत में मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम।