उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां बरात जाने से ठीक पहले शेरवानी लेने गया दूल्हा हुआ लापता, पढ़े खबर

काशीपुर न्यूज़– यहाँ बरात जाने से ठीक पहले शेरवानी खरीदने के लिए बाजार गया दूल्हा लौटकर ही नहीं आया। घर पर परिजन और रिश्तेदार उसके आने का इंतजार करते रहे। दूल्हे के नहीं मिलने पर सभी रिश्तेदारों, दोस्तों तथा परिचितों में तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला। दूल्हे के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में जा रहे वाहन की बाइक सवार युवकों से हुई टक्कर, हादसे में एक युवक का कटा पैर, दूसरा गंभीर

 

बताया गया कि नगर कोतवाली काशीपुर क्षेत्र की विजय नगर नई बस्ती के रहने वाले एक युवक की शनिवार को शादी थी, उसकी बरात रामनगर जानी थी।

 

वही बारात जाने से कुछ देर पहले ही वह अपने लिए शेरवानी खरीदने की बात कहकर घरवालों से 15 हजार रुपये लेकर चला गया। लेकिन लौटकर नहीं आया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं लग सका। सजे-धजे बराती उसका इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बागेश्वर से हल्द्वानी आ रहे एसबीआई शाखा प्रबंधक की बस में सफर के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी।

 

बताया गया कि दूल्हे के नहीं मिलने की जानकारी जब रामनगर में दुल्हन पक्ष को दी गई। तो उनके यहां भी खलबली मच गई। दोनों पक्ष के लोग आपस में वार्ता कर रहे हैं। कोतवाली के एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि लापता युवक के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम द्वारा यहाँ बनाया जाएगा शॉपिंग कांप्लेक्स, आर्किटेक्ट ने किया निरीक्षण, पढ़े खबर