उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी कार, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
खटीमा न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा। यहां देर रात एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर लोहियाहेड के समीप शारदा नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों एवं महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। उक्त घटना के बाद दो गांव में मातम छा गया। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस ने देर रात को ही इनोवा कार से पांचों के शव बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिये है। शुक्रवार की सुबह उनके शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 38 वर्षीय द्रोपती उर्फ दुर्गा पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र निवासी पावर हाउस कॉलोनी लोहियाहेड अपनी पुत्री 12 वर्षीय ज्योति एवं इनोवा कार चालक नगरा तराई निवासी 40 वर्षीय मोहन सिंह धामी पुत्र बहादुर सिंह धामी के साथ इनोवा कार में सवार होकर गुरुवार की शाम को अपने भाई अंजनिया बुढ़ाबाग निवासी मोहनचंद के घर गई थी। देर रात को अपने भाई के पुत्र 5 वर्षीय सोनू एवं 7 वर्षीय पुत्री दीपिका को लेकर वापस लोहियाहेड अपने घर लौट रहे थे।
तभी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पावर हाउस जाली के समीप शारदा नहर में गिर गई। इस बीच जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके भाई मोहनचंद को इसकी चिंता हुई। जिसके बाद उनकी ढूंढ खोज शुरू की गई। तो पता चला इनोवा कार शारदा नहर में गिरी हुई है। इस पर मोहनचंद ने पुलिस को सूचना दी।
देर रात को ही थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी शारदा नहर पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। शारदा नहर में गिरी इनोवा कार को बमुश्किल रस्सी एवं अन्य वाहनों की मदद से खींचा गया। इसके बाद कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें 108 सेवा से उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।