उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां छात्र ने दिखाया साहस तो बेनकाब हुआ रिश्वतखोर रामनगर एलआईयू इंचार्ज, पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए मांग रहा था 10 हजार की ‘चाय’

  • सीएम पोर्टल पर की थी शिकायत
  • जांच विजिलेंस के पास आते ही पकड़ा गया रिश्वतखोर

रामनगर न्यूज़– हर गतिविधि पर पल-पल जानकारी रखने वाले स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) का रामनगर इंचार्ज सौरव राठी व हेड कांस्टेबल गुरुप्रीत सिंह अपने पकड़े जाने की आशंका को नहीं भाप सके। विजिलेंस के बुने जाल में दोंनों क्या फंसे, उनके काले कारनामों का चिट्ठा खुलकर सामने आने लगा।

 

असल में एलआईयू इंचार्ज का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन कोई उनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। वही बीबीए के छात्र ने इनकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर कर साहस दिखाया तो विजिलेंस ने गिरफ्तार करने में जरा भी देर नहीं लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने वाले कार्ड धारकों लिए ज़रूरी खबर

 

एलआईयू इंचार्ज के पकड़े जाने से पूरे जिले में एलआईयू की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। पासपोर्ट में नाम पर चाय से शुरू होने वाली रकम 500 से शुरू होकर 10 हजार तक पहुंच जाती है। पासपोर्ट के सत्यापन के नाम पर जैसा व्यक्ति मिलता है, उससे उसी हिसाब से पैसे की डिमांड कर दी जाती है। रामनगर में तो ऐसा ही चल रहा था। एलआईयू इंचार्ज की कहानी के किस्से भी शनिवार को सामने आने लगे।

 

चर्चा यह भी कि जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अपने किसी परिचित को एलआईयू इंचार्ज राठी के पास पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए भेजा था, मगर राठी ने उससे भी दो हजार रुपये ऐंठ लिए। लोग इसलिए शिकायत करने से बचते थे कि उनका बना बनाया काम न रुक जाए, मगर बीबीए के छात्र ने कुछ दिन पहले सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर यह शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहाँ अब एक और भ्रष्ट अधिकारी रंगे हाथ रिश्वत ले हुआ गिरफ्तार

 

लिखा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर इंचार्ज रिश्वत मांग रहे हैं। वह पढ़ाई करता है। ऐसे में रुपये क्यों दे। सीएम पोर्टल पर इस शिकायत को गंभीरता से लिया गया और मामले की जांच हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस को ट्रांसफर कर दी गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रेमी और प्रेमिका कर रहे थे चैटिंग, तभी प्रेमिका ने कह दी कुछ ऐसी बात, तो लड़के ने दे दी अपनी जान, जाने वजह

वही सीओ अनिल मनराल ने जाल बिछा दिया और महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को जांच में लगा दिया। जांच में आरोप सही पाए गए। शनिवार को सुनियोजित तरीके से सीओ मनराल ने फील्डिंग बिछाकर दोनों रिश्वतखोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी भनक एलआईयू कर्मियों को तब हुई, जब रिश्वतखोर पकड़े जा चुके थे।

 

शनिवार की शाम विजिलेंस दोनों रिश्वतखोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती रही। घर के अलावा कार्यालय की तलाशी ली। इधर, विजिलेंस में दोनों के विरुद्ध रविवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में तहत प्राथमिकी हो सकती है। प्राथमिकी होते ही एलआईयू इंचार्ज व हेड कांस्टेबल का निलंबन तय है।