उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ जंगल में झाड़ू की सीक बीनने गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल,

खटीमा न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के सुरई रेंज में झाड़ू की सीक बीनने गए ग्रामीण को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। वन विभाग के कर्मियों को बाघ के मुंह से शव छुड़ाने के लिए 25 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत न्यूरिया हुसैनपुर महोफ गांव के 52 वर्षीय हरनंदन पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी नन्नी देवी एवं दो अन्य लोगों के साथ सुरई रेंज में कक्ष संख्या 47बी में सीक बीनने गया था। रविवार को करीब 12 बजे अचानक बाघ ने हरनंदन के ऊपर हमला बोल दिया। जिसके बाद उसे जंगल में खीच कर ले गया। उसकी पत्नी नन्ही देवी जंगल से गांव की ओर चीखती पुकारती दौड़ पड़ी। इसकी सूचना उसने वन विभाग के वाचर जागन को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नैनीताल घूमने आये गुरुग्राम निवासी पर्यटक की हार्ट अटैक से हुई मौत।

बाघ के हमले की घटना से आसपास के गांव में दहशत फैल गई। वाचर ने सूचना रेंज अधिकारी आर एस मनराल को दी। जिस पर रेंजर स्वयं तत्काल डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, वन दारोगा अजमत खान एवं अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। हरनन्दन को ढूंढने के लिए बख्तरबंद ट्रैक्टर मंगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी के मद्देनजर अस्पतालों में भी किया अलर्ट, रहें सावधान

वही जंगल के 200 मीटर अंदर जाकर बाघ उसकी लाश के पास नजर आया। बाघ को हरनंदन के पास से हटाने के लिए वन कर्मियों को 25 राउंड फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद बमुश्किल दो घंटे बाद हरनंदन को बाघ के कब्जे से बरामद किया गया। परंतु तब तक हरनंदन की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना सत्रहमील पुलिस चौकी को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने व उसके शव को जंगल से लाकर नहर में फेंकने के चलते पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया।

वही रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। पीड़ित को जो उचित मुआवजा है, वह स्वजनों को दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्राम वासियों से जंगल में अकेले नहीं जाने की अपील की है।