उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड – यहाँ शादी समारोह में सामिल होने जा रहे रुद्रपुर के चार लोगो की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

सीतापुर/रुद्रपुर न्यूज़- यहाँ उल्टी दिशा से आ रही कार के ट्रक से टकराने पर पिता- दो पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास बृहस्पतिवार शाम चार बजे हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने चारों कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों के कार्यो की होगी जांच, यह है वजह

बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एमबी टाउन कॉलोनी में रहने वाले उनके जीजा के बेटे की बरात फैजाबाद गई थी। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बारात के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी की शिनाख्त की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सत्यापन नहीं तो कार्यवाही है तय, सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 2.40 लाख का वसूला जुर्माना

वही एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनकी कार उल्टी दिशा से जा रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर रुद्रपुर में परिजनों की मौत की खबर के बाद से मातम पसरा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- वन विभाग ने बेशकीमती खैर की लकड़ी ले जा रही तीन नाव जप्त करने के साथ भारी मात्रा में चोरी गयी लकड़ी की बरामद