उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम का होगा कायाकल्प, इस देश की लाइट से जगमगाएगा धाम, पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास।

अल्मोड़ा न्यूज़- अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा। इसके लिए इटली से लाइट मंगाई जाएंगी। पहले चरण में मास्टर प्लान के तहत धाम में लाइटिंग का काम होगा, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धाम के हर मंदिर को आधुनिक लाइट से सजाया जाएगा, जिसकी कवायद तेज हो गई है।

125 मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन (लाइटिंग) का कार्य होना है, जिसकी लागत 10 करोड़ प्रस्तावित है। इसकी खास बात यह है कि यहां के लिए इटली से लाइट आएंगी। हर मंदिर में लाइटिंग का कार्य होगा। मास्टर प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और पूरा मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- यहाँ इंटरनेट मीडिया में कमेंट को लेकर छात्र के गले में धारदार हथियार से हमला, छात्र घायल।

मास्टर प्लान के तहत मंदिर ही नहीं बल्कि इसके आसपास स्थित देवदार के घने जंगल को पहचान मिली है इसे भी जगमग करने की कवायद हो रही है। मास्टर प्लान के तहत मंदिर समिति के धर्मशाला के पास से इटली से आने वाली आधुनिक लाइट से जंगल को फोकस किया जाएगा। रात के समय परिसर के साथ ही देवदारू वन भी कई रंगों से रंगा नजर आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे समेत दो की मौत, एक घायल

जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान का कार्य जल्द शुरू होगा, जिसकी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान के पहले चरण के कार्यों का में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कुछ बदलाव की जरूरत बताई है। इसके निर्देश मिलते ही कंसल्टेंसी ने संशोधित ड्राफ्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही एएसआई के समक्ष अंतिम प्रेजेंटेशन प्रस्तुत होगा और इसके बाद मास्टर प्लान में तेजी आएगी। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा- बिहार से काम की तलाश में आया था प्रकाश, बनभूलपुरा कांड में गोली लगने से हुई मौत

वही जिला पर्यटन अधिकारी अल्मोड़ा ने बताया कि मास्टर प्लान में इटली से लाइट मंगाने का प्रस्ताव शामिल है। प्लान के तहत ही हर कार्य होना है। इसके विकास के लिए जो दिशा-निर्देश मिलेंगे, इसके अनुरूप कार्य होगा।