उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ युवक का कमरे में फंदे से लटका मिला शव, फर्श पर थे खून के धब्बे, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून न्यूज़- देहरादून के कालसी थाना क्षेत्र के कालसी गेट के पास अमलावा नदी पर खनन पट्टे की साइट पर पूर्व कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे से लटका मिला। खनन कारोबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई। मृतक की उंगली पर चोट के निशान और फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  तपती जलती गर्मी के बीच उत्तराखंड वालों के लिए राहत की खबर, इस बार समय से पहले पहुंचेगा प्रदेश में मानसून

जानकारी के अनुसार, देहरादून के आशीर्वाद एंक्लेव निवासी एक खनन कारोबारी का कालसी गेट के पास अमलावा नदी में खनन पट्टा है। बृहस्पतिवार दोपहर को खनन कारोबारी साइट पर पहुंचे। उन्होंने साइट पर बने कमरे की खिड़की की जाली कटी हुई देखी। जब भीतर झांक कर देखा तो अंदर उनका पूर्व कर्मचारी रस्सी के सहारे पंखे के कुंडे पर लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नदी में नहाते समय नवदंपति की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खनन कारोबारी ने इसकी सूचना कालसी थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी वैभव गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कारोबारी ने बताया कि कमरे की चाबी उनके घर पर है। उसके बाद थाना पुलिसकर्मी किसी तरह ताले को तोड़कर भीतर दाखिल हुए। पुलिसकर्मियों ने शव को नीचे उतारा।

बताया कि मृतक का नाम संदीप उर्फ माघू (30) पुत्र पदम प्रकाश है। मृतक थाना क्षेत्र के डिंडाल गांव का रहने वाला था। वह हाल में कालसी के हरीपुर में रह रहा था। मृतक अविवाहित है और परिजनों के अनुसार वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक पूर्व में खनन पट्टे पर देखभाल का कार्य करता था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने भी एकत्र किए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः भ्रष्टाचार के चार मामलों में आरोपी पांच अधिकारियों पर सरकार का शिकंजा, विजिलेंस की जांच के आदेश।