उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां आश्रम में तीन साल से किशोर का यौन शोषण कर रहा था बाबा, पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर पॉस्को में किया मुकदमा दर्ज

  • लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र का मामला, बाल कल्याण समिति ने दर्ज कराया मुकदमा
  • आश्रम में बाबा पर तीन साल से बालक के यौन शोषण का है आरोप

ऋषिकेश न्यूज़- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर के यौन शोषण के आरोप में एक बाबा के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

बाबा पर तीन साल से किशोर के यौन शोषण करने का आरोप है। जिला बाल कल्याण समिति की शिकायत पर लक्ष्मण झूला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बच्चों से भरी स्कूल बस में से अचानक निकलने लगा धुंआ, धुंआ निकलता देख बच्चो में मची अफरा-तफरी

 

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बाल कल्याण समिति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि रजनीश गिरी नामक बाबा अपने आश्रम में रह रहे 14 वर्षीय किशोर का तीन साल से यौन शोषण कर रहा है। इस पर पुलिस ने दो सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की बढ़ सकती है मुश्किलें, एनसीईआरटी का किताब देने से इनकार

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उनके (थान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला) नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर के बयान दर्ज कराए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश।

 

बताया कि बुधवार को आरोपित रजनीश गिरी निवासी राम की पाठशाला कनखल हरिद्वार को बाघ खाला टैक्सी यूनियन स्वर्गाश्रम के समीप से गिरफ्तार किया गया है। कहा कि एक अन्य सहयोगी बृजपाल की भी खोज की जा रही है।