उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- यहाँ डंपर की चपेट में आने से 5 साल के मासूम की हुई मौत

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में खनन वाहन डंपर की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं बच्चे की मां दुर्घटना में घायल है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पछास समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

 

 

वहीं स्थानीय लोगों ने खनन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि घटना रविवार करीब साढ़े नौ बजे की है। कुंडी गांव निवासी मनमोहन कश्यप अपनी पत्नी आशा कश्यप और बेटे पारस कश्यप के साथ बाइक पर गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच वो डंपर की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ोतरी, अब वीरांगनाओं को मिलेंगे 51 हजार रुपये।

 

 

 

इससे पांच साल के बेटे पारस को गंभीर चोटें आई जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं आशा कश्यप को भी चोटें आई हैं लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।