उत्तराखंड- तीन दिन ऑरेंज अलर्ट: 20 से 22 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

देहरादून/उत्तराखंड (18 जुलाई 2025):
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 20, 21 और 22 जुलाई 2025 को व्यापक स्तर पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस अवधि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, जनपद के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित घटनाओं से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों को तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। विशेष तौर पर भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की स्थिति में यातायात बाधित न हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील मार्गों पर 24×7 जेसीबी मशीन और गैंग कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार:
सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे।
कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन हर समय ऑन रखने होंगे।
किसी भी आपदा या क्षति की सूचना प्रति घंटे तहसील कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को अनिवार्य रूप से दी जाएगी।
आपदा सूचना संपर्क नंबर:
जिला कंट्रोल रूम: 05942-231178 / 79 / 81
मोबाइल: 8433092458
टोल फ्री नंबर: 1077
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
