उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ 9 पेटी अवैध शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।

ऋषिकेश न्यूज़- यहाँ शराब की अवैध तस्करी के आरोप में पुलिस ने बुधवार देर रात तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की कार से 9 पेटी अवैध शराब भी बरामद की गई है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि शराब तस्करों की पहचान पारस (30) निवासी राजीव नगर देहरादून, अर्जुन कश्यप (21) निवासी नेहरू बस्ती देहरादून और रिंकू पाल (22) निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उक्त तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल- यहाँ नाव पलटने से युवक डूबा, स्थानीय युवकों ने डूबते हुए युवक की बचाई जान, पढ़े पूरी खबर।

बताते चले कि शहर में फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की शह पर ही शहर में शराब का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। शहर के चंद्रेश्वरनगर, शांतिनगर, बनखंडी, मायाकुंड, श्यामपुर, शिवाजीनगर, कृष्णानगर आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। कई घरों में बच्चों और किशोर भी शराब तस्करी में लगे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस औपचारिकता के लिए कार्यवाही करती है। शराब के कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही पुलिस को करने की आवश्यकता है।