उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड- आज अधिकांश जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

  • उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने पकड़ा जोर
  • भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
  • आने वाले समय में भी तेज वर्षा की आशंका

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने फिर जोर पकड़ लिया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से पारा भी करीब सात डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। वहीं, कुमाऊं में कहीं-कहीं मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ गौलापुल पर चलते हुए वाहन पर अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, मौके पर मची अफरा-तफरी

 

इन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। अगले दो दिन प्रदेश में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बना रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने अलग-अलग 03 मामलों में अवैध शराब के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

 

दून में बुधवार तड़के से ही हल्की से मध्यम बारिश का क्रम शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह करीब नौ बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। दिनभर बादल छाये रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होती रही।

यह भी पढ़ें 👉  ( भीमताल में घूम रहे बाघ का वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें) नौकुचियातल के चनौती में बाघ दिखनेका वीडियो वायरल,ग्रामीण दहशत में