उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ढाई लाख लोगों ने जागकर काटी पूरी रात, कुछ ने होटल में जाकर किया आराम और बाकी करते रहे ‘हाय राम-हाय राम’

  • गुरुवार दोपहर के समय हिमालयन बिजली घर में आई थी खराबी
  • रात 12:00 तक थी आने की उम्मीद, लेकिन ठीक नहीं हो सकी लाइन

रुड़की न्यूज़- हुआ यूं कि रुड़की में बिजली की लाइन में फॉल्‍ट आ गया। गुरुवार दोपहर को सामने इस परेशानी को हल करने के लिए ऊर्जा विभाग के कर्मचारी रात तक लगे रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस कारण लगभग ढाई लाख लोगों को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा के वांटेड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार, अब तक 84 उपद्रवियों गिरफ्तार

 

शहर और देहात क्षेत्र के बड़े हिस्से को बिजली की आपूर्ति देने वाले हिमालयन बिजली घर में आई खराबी ठीक नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से ढाई लाख लोगों ने पूरी रात सड़क व मकान की छत पर जाकर गुजरी है। अभी भी ऊर्जा निगम दोपहर ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू करने की बात कह रहा है।

 

कांवड़ पटरी पर हिमालयन बिजली घर है। इस बिजली घर से शहर की डेढ़ दर्जन से अधिक कॉलोनियां और 15 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। बिजली घर में रामनगर 132 से आ रही 33 केवीए की लाइन में अचानक फाल्ट आने की वजह से गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे बिजली गुल हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट ने डीएम समेत दो को अवमानना नोटिस किये जारी

 

ऊर्जा निगम की टीम ने पहले तो लाइन को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि अंडरग्राउंड बिजली की केवल खराब हो गई है, जिसकी वजह से आपूर्ति बाधित हो गई है। इस बिजली घर पर 33 की लाइन पहले तो रेलवे लाइन को क्रॉस करके आती हैंं। इसके बाद गंग नहर के ऊपर से लाइन को लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में दूर-दूर से आए फरयादी, कई समस्याओं का क्या मौके पर निस्तारण, हल्दूचौड़ की इस जमीन को लेकर तहसीलदार लालकुआं को दिए निर्देश।

 

 

रात भर ऊर्जा निगम की टीम केवल को बदलने में लगी रही, लेकिन कई जगह जल भराव और कीचड़ होने की वजह से रात को काम नहीं हो सका। इसके बाद शुक्रवार सुबह से फिर से टीम लगी हुई है।