उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- नए साल के पहले दिन दो बड़े सड़क हादसे, पिंडर में समाई कार, तीन की मौत, चकराता में 3 मासूम समेत 8 घायल

नए साल के पहले दिन उत्तराखंड से दो बुरी खबर भी सामने आई। बागेश्वर के कपकोट इलाके में बदियाकोट में कार पिंडर नदी में खाई की तरफ समा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बाहर निकाला।

 

एक अन्य घटना देहरादून के चकराता में हुई। यमुनानगर हरियाणा के रहने वाले लोगों की कार खाई में गिर गई। वाहन में तीन मासूम बच्चे समेत 8 लोग सवार थे।

 

बुधवार को साल के पहले दिन कपकोट से बुरी खबर सामने आई। बदियाकोट के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। जिस पर एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक आल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रहीं थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बिजली के पोल से तार लगाने को लेकर हुआ विवाद, तो सनकी चाचा ने खेत मे काम कर रहे अपने भतीजे की गोली मारकर करी हत्या, परिवार में मचा कोहराम

 

जिसमें 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे। ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ खडड की ओर अनियन्त्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से घटना में मृत 03 लोगो के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जबकि घटना में एक महिला अभी लापता है जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- धामी सरकार इस पॉलिसी में करने जा रही है बड़ा बदलाव, सरकारी कर्मचारियों क्या पड़ेगा इसका असर

 

वाहन सवार लोगों का विवरण-

  • सुन्दर सिंह ऐठानी(चालक)
  • मुन्ना शाही
  • नीलम रावत (लापता)
  • पूनम पांडे

 

दूसरी घटना देहरादून के चकराता क्षेत्र में हुई। जहां यमुनानगर हरियाणा के रहने वाले लोगों की कार खाई में गिर गई। वाहन में तीन मासूम बच्चे समेत 8 लोग सवार थे। एसडीआरएफ ने बताया कि बुधवार को पुलिस थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चकराता के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।

 

सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त ऑल्टो वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें 08 लोग सवार थे। व सभी को स्ट्रेचर द्वारा घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में सुबह से बरसात शुरू।

 

घायल व्यक्ति का नाम:

  • माधव उम्र 7 वर्ष
  • कशिश 4 माह
  • अवव्या 4 माह
  • स्मरण 15 वर्ष
  • रजत 29 वर्ष
  • ईशा 23 वर्ष
  • अमित 35 वर्ष
  • दिव्या 26 वर्ष