उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बस और बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में दो तीर्थयात्रियों की मौत, अन्य सात घायल

ऋषिकेश न्यूज़–  यहाँ ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप एक बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गए है। सभी घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।

वही बोलेरो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। वही मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक रविवार को प्रातः 6:00 बजे ऋषिकेश से करीब दस किमी आगे ब्रह्मपुरी के समीप एक बस व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या (यूके 15पीए- 0236) हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी। जबकि बोलेरो संख्या (यूके 13टीए- 0583) नाै यात्रियों को लेकर श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। ब्रह्मपुरी में एक मोड़ के समीप दोनों वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस सवार सभी यात्रा सुरक्षित बच गए, जबकि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में बैठे सभी यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के ओखलकांड ब्लॉक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की हुई मौत, वही माता-पिता और भाई को खोने के बाद जिंदगी से जंग लड़ रहा मासूम

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में सवार सभी यात्रियों को वाहन से बाहर निकालकर 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पिंकी दास (22 वर्ष) पुत्री सेतु दास निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन, थाना सिप्ला, जिला वर्धमान, कोलकाता बंगाल तथा सोमनाथ (24 वर्ष) पुत्र जगरनाथ निवासी जफरपुर, साउथ, 24 परगना, बंगाल को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फि‍र सांप के जहर से हत्‍या, इस बार पति ने पत्‍नी को रास्‍ते से हटाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबकि सिया दास (15 वर्ष) पुत्री सेतु दास, सेतु दास (42 वर्ष) पुत्र तपन दास, सोमदास (40 वर्ष) पत्नी शांति दास सभी निवासी दुर्गापुर प्लेन, थाना सिप्ला, जिला वर्धमान, कोलकाता बंगाला, शोभित शाह (38 वर्ष), शोभित दत्ता (30 वर्ष) दोनों निवासी कोलकाता, बंगाल, अभिषेक पांडे (46 वर्ष) निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव तथा बोलेरो चालक लक्ष्मण (42 वर्ष) पुत्र बेनी प्रसाद निवासी रुद्रप्रयाग को चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हवाई यात्रा का सपना अब होगा पूरा, कल हल्द्वानी से शुरू होगी इन तीन जिलों के लिए हेलीकाप्टर सेवा

पुलिस के मुताबिक चालक लक्ष्मण को भी अधिक चोटें आई है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य सभी यात्री खतरे से बाहर है। यात्रियों ने बताया कि उनमें से अधिकांश यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। रविवार की सुबह रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे।