उत्तराखंड- यहाँ ट्यूशन के लिए निकलीं दो बहनें लापता, परिजनों में हड़कंप; पुलिस ने तलाश शुरू की

रुड़की न्यूज़- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली दो सगी बहनों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी की उम्र 14 वर्ष और छोटी की उम्र 10 वर्ष है। शुक्रवार दोपहर दोनों बहनें ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थीं। काफी समय बीतने के बाद जब वे वापस नहीं लौटीं तो परिवारजन चिंतित हो गए। परिजनों ने जब शिक्षिका के घर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि दोनों छात्राएं ट्यूशन के लिए वहां पहुंची ही नहीं थीं।
इसके बाद परिवार ने रिश्तेदारों, पड़ोस और संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं से भी कोई पता नहीं चल सका। निराश होकर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दोनों छात्राओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और टीम को तलाश में लगाया गया है। पुलिस कहा कि छात्राओं को सकुशल ढूंढ निकालना पहली प्राथमिकता है तथा मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।
लापता दो बहनों की अचानक गुमशुदगी से क्षेत्र में भी दहशत और चिंता का माहौल है।







