उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड – यहां अज्ञात वाहन ने चाचा भतीजे को कुचला, भतीजे की मौत, चाचा गंभीर घायल,

  • अनियंत्रित कार ने चाचा-भतीजे को मारी टक्कर,भतीजे की हुई मौत

रुड़की- रुड़की के बेलडा ग्राम निवासी दीपक पुत्र सुभाष आईआईटी रुड़की में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। बताया गया है कि दीपक अपनी ड्यूटी करने के बाइक से अपने घर बेलडा जा रहा था। युवक के साथ उसका चाचा वीरेंद्र भी था। वहीं जैसे ही दोनों हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गाँव पेट्रोल पंप के पास पहुँचे तो हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली बड़ी कामयाबी, कई राज्यों में लूट का इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, तीन राज्यों में दर्ज हैं 38 मुकदमें

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें बाइक सवार युवक दीपक की मौत हो गई। मृतक युवक दीपक के भाई हिमांशु ने बताया कि उनका भाई और चाचा रुड़की से बाइक पर अपने घर बेलडा जा रहे थे। शेरपुर पेट्रोल पंप के पास वह बाइक साइड में खड़ी कर फ़ोन पर बात कर रहे थे तभी अचानक सामने से तेज गति से अनियंत्रित बोलेरो कार ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अब हिन्दी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाईः

जिन्हें रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनके भाई दीपक की मौत हो गयी है और चाचा की भी हालत गंभीर है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत, छह लोग घायल।