उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- उपनल कर्मचारियों का 11 नवंबर को सचिवालय कूच का एलान, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम कर्मचारियों ने समान काम के लिए समान वेतन और नियमित करने की मांग को लेकर 11 नवंबर को सचिवालय कूच का एलान किया है। उपनल संयुक्त मोर्चे ने बैठक कर कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर अमल न किया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बनभूलपुरा बवाल के 25 दंगाइयों को ऐसे लेकर आई पुलिस, देखे वीडियो

उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल के मुताबिक वर्ष 2018 में नैनीताल हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चलगी गई। सरकार की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद अब इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी है। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है। सरकार हाईकोर्ट के 2018 के फैसले पर अमल करे। महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट के मुताबिक 11 नवंबर को कर्मचारी रैली निकालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कक्षा छह से पीजी तक इतने फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हर छात्र को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़े पूरी खबर।

 

रैली की तैयारी के लिए दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय, ऊर्जा निगम, वन विभाग समेत विभिन्न कार्यालयों में बैठकें की गई। महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा, मांगों पर अमल न हुआ तो ऊर्जा, चिकित्सा और परिवहन जैसी आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मीना रौथाण, महामंत्री रमेश डोभाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगों ने पैसे हड़पने का निकाला नया तरीका, पढ़ें ये खबर हो जाएं सावधान।