उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ मंदिर से लौटते वक्त बस से टकराई बाइक, तीन सगे भाई-बहन गंभीर घायल

कालाढूंगी के मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव से दर्शन कर लौट रहे तीन युवक-युवतियां मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा, कमोला के पास ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रही यात्री बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(दुःखद) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

 

 

राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर कालाढूंगी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायलों की पहचान उदय सिंह (भट्टपुरी बरहैनी), राधिका (रम्पुरा हरसान) और निहारिका (भुडी गांव) के रूप में हुई है। तीनों की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है और आपस में सगे भाई-बहन के रिश्ते से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में दो की मौत, दो घायल

 

 

जानकारी के मुताबिक, संदीप सिंह निवासी रम्पुरा हरसान के परिवार का मोटेश्वर महादेव मंदिर नयागांव में भंडारा था। भंडारे से लौटते समय दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घायलों में से उदय सिंह और निहारिका की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव 25 अक्टूबर तक सम्पन्न कराए जाएंगे, उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट में दिया जवाब

 

 

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।