उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ कोचिंग गए छात्र पर बेल्ट और लात-घूसों से हमला कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चिल्‍लाता रहा छात्र, लेकिन नहीं रुके मारने वालों के हाथ

रुड़की न्यूज़– रामनगर में कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने आये छात्र पर 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया। छात्र पर लात घूसे और बेल्ट से हमला कर दौड़ा-दौडा कर पीटा गया। छात्र ने जब अपने घर फोन किया तो उसका मोबाइल जमीन पर पटक दिया। 

परिवार के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया। आरोपितों ने पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोत मोहल्ला निवासी मुनीत राजपूत ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसका बेटा रामनगर स्थित गली नंबर दो में कोचिंग कर रहा है। बुधवार की शाम को वह कोचिंग से बाहर आया। इसी बीच वहां पर छह से सात स्कूटी पर सवार होकर करीब 12 युवक आये।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तहसील प्रशासन ने जारी की बकायेदारों की सूची, 22 बड़े बकायदारों पर होगी सख्त कार्यवाही

 

 

लात-घूसों और बेल्ट से हमला

युवक उसे खींचकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुनसान जगह पर ले गये। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। युवकाें ने उस पर लात-घूसों और बेल्ट से हमला कर दिया। उसे दौड़ा दौड़ाकर पीटा। छात्र चिल्लाता रहा, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक 4 दिसंबर को, होंगे बड़े फैसले
वहीं युवकों ने उसकी पिटाई की वीडियों भी बना ली। छात्र ने मोबाइल निकालकर अपने पिता को फोन किया। उसके पिता उस समय सहारनपुर गये थे। फोन करने से गुस्साये युवकों ने मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद पिता ने अपने घर फोन कर परिवार के लोगोंं को मौके पर भेजा। परिवार के लोगाें ने उसे किसी तरह से हमलावरों से बचाया।
इसी बीच आरोपितों ने एक इंस्टाग्राम आइडी से पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पिता ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।