उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- आज फ‍िर करवट लेगा मौसम, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि के आसार

देहरादून न्यूज़– प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, अभी ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा नहीं हुई। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में नामांकनपत्रों की जांच के बाद सात नामांकन हुए खारिज, अब मैदान में 56 उम्मीदवार

 

 

दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी होती रही, लेकिन देर रात तक भी वर्षा नहीं हुई। दोपहर में उमस ने भी परेशान किया और पारे में वृद्धि दर्ज की गई। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग ने राज्य में 2 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया...

 

 

प्रदेश में बदला रह सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी व देहरादून में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – (मौसम अपडेट) प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बढ़ सकती है ठिठुरन