उत्तराखंड- यहाँ भालू के हमले से बचने के दौरान पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत, एक सप्ताह में दूसरी घटना से दहशत

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के हीना गांव में गुरुवार को भालू के हमले से बचने के प्रयास में एक महिला की मौत हो गई। क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर भालू के हमले की यह दूसरी घटना है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार, 27 वर्षीय अंबिका असवाल पत्नी अंकित असवाल अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थीं। इस दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। अंबिका जान बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को गांव लाकर प्रशासन को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है। “हर बार पटाखे जलाकर इतिश्री कर दी जाती है, लेकिन भालू को पकड़ने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे,” ग्रामीणों ने बताया।
इस संबंध में डीएफओ डीपी बलूनी ने कहा कि एसडीओ और रेंज अधिकारी को घटनाओं की जांच के निर्देश दिए गए हैं। “सभी बिंदुओं की जांच की जाएगी। यदि भालू के हमले से मौत की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार मुआवजा और अन्य कार्यवाही की जाएगी,” उन्होंने कहा।







