उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ शादी का झांसा देकर दिव्यांग युवती से युवक ने किया दुष्कर्म, दी बदनाम करने की धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार

खटीमा न्यूज़- सीमांत के एक गांव में दिव्यांग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दिव्यांग युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टनकपुर (चंपावत) के गैंडाखाली गांव निवासी एक युवक से परिचय हुआ। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी। 12 मार्च 2021 को आरोपित युवक उसके घर आया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए ओर साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। इस पर वह चुप रही। 22 अगस्त 2022 को आरोपित फिर उसके घर आया। जहां उसने शादी का झांसा देते हुए उसके साथ फिर शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बुलेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बिन्दुखत्ता निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बुलेट भी बरामद

आरोप लगाया कि वह अप्रैल 2023 तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब वह उसे दिव्यांग बताते हुए शादी से मुकर गया। इस पर पुलिस ने आरोपित युवक गैंडाखाली वार्ड नंबर तीन निवासी प्रवीन सकारी के विरुद्ध धारा 376 एवं 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकाय चुनाव की तैयारियां हुई तेज, वार्ड सदस्य और पार्षदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

मामले की विवेचना कर रही उपनिरीक्षक रुबी मौर्या ने बताया कि आरोपित प्रवीन को शनिवार को चकरपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- आज हल्द्वानी में सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर उतरेंगे सड़क पर, 13 हजार से अधिक मरीज होंगे प्रभावित, पढ़े खबर