उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तरकाशी- यहाँ नदी में पानी भरने गई महिला पानी के तेज बहाव में बही, एनडीआरएफ ने शव किया बरामद।

उत्तरकाशी न्यूज़ – उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा में गंगा घाट पर पानी भरने गई एक महिला भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। महिला बह कर जोशियाड़ा बैराज की झील तक गई। जहां पर बोटिंग अभ्यास कर रहे एनडीआरएफ के जवानों ने महिला को नदी में बहता हुआ देखा। जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को झील से बाहर बाहर निकाला। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ पुलिस ने बिन्दुखत्ता निवासी युवक को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंती देवी पत्नी जीत सिंह गुसाईं उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की सुबह जोशियाड़ा स्तिथ गंगा घाट पर पानी भरने गई थी कि तभी अचानक बसंती देवी का पैर फिसलने के कारण वह भागीरथी के तेज बहाव में बह गई। एनडीआरएफ के जवानों को महिला जोशियाड़ा बैराज में बहती हुई दिखी। जवानों ने महिला को झील से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता- यहाँ बन रही सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर के ऊपर चढ़ा रोड रोलर, गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती