उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता में साइकिल से बच्ची का अपहरण, ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा

लालकुआं न्यूज़– बिंदुखत्ता चौकी क्षेत्र में साइकिल से छह साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया। परिजनों के तुरंत हरकत में आने से आरोपी को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण, पॉक्सों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। वहीं बच्ची की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 48 घंंटे डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ की ठगी करने वाले ठग को STF ने यहाँ से किया गिरफ्तार

 

 

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता चौकी क्षेत्र निवासी एक कृषक की छह वर्षीय बेटी घर के पड़ोस में दुकान से अपने लिए चीज खरीदने गई थी। तभी वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने बच्ची को टॉफी खिलाने का लालच दिया और अपने साथ लेकर चल दिया। लोगों ने युवक को बच्ची का रिश्तेदार समझकर कोई रोक-टोक नहीं की। कुछ ही देर बाद बच्ची के घर नहीं लौटने पर उसकी मां दुकान पर पहुंची। वहां पता चला कि एक युवक बच्ची को ले गया है। महिला ने शोर मचा गांव वालों को एकत्रित कर लिया। सभी ने खोजबीन शुरू कर दी। करीब दो किलोमीटर दूर संजय नगर प्रथम क्षेत्र में बच्ची को बरामद कर आरोपी को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू होकर पलटी कार, 3 युवकों की गई जान, 2 गंभीर रूप से घायल

 

 

वही बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांशु जोशी निवासी राजीव नगर बोरिंग पट्टी बिन्दुखत्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे छोड़ने की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पुलिस ने सट्टा पर्ची व नगदी सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार