वायरल वीडियो

वायरल वीडियो- यहाँ निर्माणाधीन भवन के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गया सांड, नीचे उतरने में सांड की हालत हुई खराब, देखे वीडियो

आवारा पशुओं के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं। ये कब किसे निशाना बना लें कुछ कहा नहीं जा सकता है। ज्यादातर वीडियो में सांड जैसे जानवर हमला करते ही नजर आते हैं।

इतना ही नहीं कई बार ये घर की छत पर भी चढ़ जाते हैं। हालांकि ये सवाल एक राज ही है कि सांड छत पर कैसे चढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सांड से ही जुड़ा हुआ है। वो जैसे-तैसे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ जाता है। मकान अभी बना नहीं है उसका निर्माण कार्य जारी है। सांड छत चढ़ तो गया लेकिन उतरने में उसकी हालत खराब हो गई। फ्रेम में कैद हुआ आगे का सीन कोई सोच भी नहीं सकता।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया की सनक! यहाँ सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की, देखे हादसे का वीडियो

 

फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ा सांड

ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक सांड निर्माणाधीन मकान के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ा हुआ है। वो चढ़ते ही उतरने का तरीका ढूंढने लगा। थक हार कर सांड ने फ्लोर से कूदने में ही भलाई समझी और देखते ही देखते सांड ने फर्स्ट फ्लोर से जमीन पर छलांग लगा दी। जंप मारते ही सांड बुरी तरह जमीन पर गिर पड़ा। मालूम होता है उसे चोटें भी आई हैं, मगर कुछ ही देर में वो वापस खड़ा हो गया और दूसरी तरफ चला गया। यूजर्स भी सांड के जंप से हैरान नहीं हैं बल्कि वो भी इसी सवाल के जवाब में उलझे हुए हैं कि वो छत पर चढ़ा कैसे।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हे को ऊपर बैठाकर घोड़े ने किया ऐसा जोरदार डांस, सामने नाच रहे शख्स के साथ की ऐसी जुगलबंदी, दंग रह गए देखने वाले बाराती, देखे वीडियो