वायरल वीडियो- ‘मेरी कमाई खाता है, मुझ ही पर हुकुम चलाता है.’ यहाँ महिला ने बीच सड़क पर पति को जमकर कूटा, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं। कई बार मेट्रो और ट्रेनों में लड़ाई झगड़ों के वीडियो भी वायरल होते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है। कथित तौर पर ये वीडियो यूपी के बहराइच का है। इसमें एक महिला बीच सड़क पर अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई कर रही है।
इस दौरान उसका पति कहता है- ‘महिला थाना चल लो। इसपर वह कहती है- क्यों जाऊं महिला थाना, मेरी कमाई खाता है, मुझ ही पर हुकुम चलाता है.’ ये बोलते हुए वह उसे तड़ातड़ थप्पड़ मार रही है। वह आसपास लोगों से कहती है – ‘वीडियो रिकॉर्ड करो इसका;. दोनों के बीच ये क्लेश किस बात को लेकर हो रहा है ये तो समझ नहीं आता लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से लोग महिला को काफी भला बुरा कह रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ‘मैं हैरान हूं , ये इसे पब्लिक में इतना पीट रही है, अकेले में क्या करती होगी.’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसे रिश्ते में रहने से अच्छा है कि आप शादी ही न करें. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अगर यहां मर्द की जगह औरत होती तो तमाशा न देख रहे होते और औरत को पीटने वाले को कूट देते। वे कहते कि औरतें सुरक्षित नहीं हैं।
कुछ लोगों ने तो वीडियो के कमेंट में शादी को ‘डरावना’ तक कह दिया। एक यूजर ने कहा-‘ये औरत किसी की पत्नी बनने लायक नहीं.’ हालांकि कई लोगों ने ये भी कहा कि हो सकता है कि ‘इसके पति ने कोई ऐसी हरकत की हो जिसके चलते महिला इतने गुस्से में हो.’।
बता दें कि बीते अप्रैल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक फैसमली कोर्ट के बाहर पति – पत्नी बुरी तरह से भिड़ गए थे। महिला ने अपने पति पर जूता तक चला दिया था. आखिरकार पुलिस और वकीलों ने दोनों को अलग किया।
