अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,जन-मुद्देराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं की मांग को लेकर धरना 58 वे दिन जारी, वाहन स्वामियों ने स्टोन क्रशर के गेट पर दिया धरना,

लालकुआं।

गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने के 58वें दिन वाहन स्वामियो ने देवभूमि स्टोन क्रेशर में 5 घंटे तक जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया।
रविवार की प्रातः मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर में खनन व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए चेतावनी दी कि स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ओवरलोड को बढ़ावा दे रहे हैं, तथा खनन व्यवसायियों को खनन का उचित रेट देने को तैयार नहीं है। इस दौरान वाहन स्वामियों का कहना था पूर्व में स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई तो उन्होंने 3 दिन के अंदर रेट निर्धारित करने की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गौला में फ्री वजन कर दिया गया। वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी कि यदि स्टोन क्रेशर संचालकों ने उनकी मांगों को अनदेखा किया तो वह उग्र आंदोलन करते हुए स्टोन क्रेशरों से हो रही ओवरलोड बिक्री भी रोक देंगे, तथा बाहर से ओवरलोड खनन नहीं आने देंगे। संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा कि क्षेत्र के जिन स्टोन क्रेशरों पर खनन सामग्री ओवरलोड भरकर बाहर निकल रही है उसको नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक स्टोन क्रेशर को नोटिस देंगे, और ओवरलोड के खिलाफ कोतवाली लालकुआं और परिवहन विभाग में ज्ञापन देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ अवैध मदरसा और नमाज स्थल ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम पर पथराव, प्रशासन द्वारा भारी विरोध के बीच ध्वस्त किया अवैध निर्माण, वीडियो


धरना प्रदर्शन के दौरान शाम को धरना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी ने आश्वासन दिया कि वह क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर उनका समझौता कराने का प्रयास करेंगे, खनन व्यवसायियों ने इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने कहा- भ्रष्टाचार में शामिल लोगो पर होगी कठोर कार्यवाही, रिश्वत लेते पकड़े गए दो अधिकारी


धरना देने वालों में गोला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी, अध्यक्ष जीवन कबडवाल, भगवान धामी, कैलाश चंद्र भट्ट, सुरेश चंद जोशी, गणेश बिरखानी, गुड्डू पांडे, रमेश कांडपाल, नवल जोशी, नफीस चौधरी, नरेंद्र राणा, विजय बिष्ट, दिगंबर रावत, सुरजीत सिंह, नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, वीरेंद्र दानू, हरीश सुयाल, तारा नगरकोटी, खष्टी बल्लभ, कविराज धामी, बलराम निताई दास, पूरन पांडे, पूरन पाठक, लक्ष्मी दत्त दुम्का, नवीन अंडोला, गोकुल भट्ट, राजू चौबे, इंदर सिंह नयाल, राजू जोशी, निरंजन जोशी, बंशीधर भट्ट, मोहन भट्ट, भास्कर नन्द भट्ट सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आधी रात को मेले में दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, बीच बचाव में आए युवक की तलवार से गला रेतकर हत्या