उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियां खाने लगी भाव, तो टमाटर भी हुआ लाल।

हल्द्वानी न्यूज़- मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियों के दामों में अचानक उछाल आ गया है। कुछ समय पहले तक 20 रुपये किलो मिल रहे टमाटर के दाम अब 100 रुपये पहुंच गए हैं। आलू, प्याज, बीन, लौकी, लहसुन, खीरा जैसी सब्जियां भी इन दिनों महंगी हो चली हैं। सब्जी में स्वाद बढ़ाने वाला अदरक दो सौ रुपये किलो पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मंदिर परिसर में पुजारी और कर्मचारियों से भिड़े श्रद्धालु, जमकर चले लाठी डंडे, फिर सबने मिलकर ऐसे सिखाया सबक

जानकारों का कहना है कि पिछली बार किसानों ने प्याज और लहसुन की अच्छी खेती की थी। लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिल सके और इस बार किसानों ने इन सब्जियों की खेती कम कर दी जिससे दाम उछाल भर गए। आलू-फल आढ़ती एसोसिएशन के महामंत्री दीपक पाठक ने बताया कि इस समय नदी किनारे की सब्जियां बारिश से खत्म हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जियां महंगी हो गई हैं। प्याज नासिक से आ रहा है। कुछ कोटाबाग और हैड़ाखान का भी शामिल है। टमाटर भी पहाड़ों से आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) यहाँ गुलदार ने बनाया 4 साल के मासूम को अपना निवाला, काफी ढूंढ खोज के बाद यहां मिली मासूम की लाश।

सब्जियां – एक माह पूर्व के दाम – वर्तमान दाम (किलो में)
टमाटर – 10 से 20 अब 100
आलू पहाड़ी – 15 अब 25
प्याज – 10 से 15 अब 30
बीन – 30 अब 60
शिमला मिर्च – 20 अब 50
लौकी – 10 अब 20
खीरा – 10 अब 50
अदरक – 80 अब 280
लहसुन – 100 अब 180