उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के खाद्य पूर्ति निरीक्षक के ट्रांसफर से सामाजिक सरोकार से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों में रोष, करी स्थानांतरण रोकने की मांग।

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं हल्द्वानी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का चंपावत स्थानांतरण हो जाने पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका तत्काल स्थानांतरण रोकने की मांग की है।

वही लंबे समय से हल्द्वानी एवं लालकुआं क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण के कार्य का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे और साथ ही क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का स्थानांतरण चंपावत कर दिया गया। इसकी भनक जैसे ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल शासन प्रशासन से रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मानसून विदाई के बाद राज्य में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा और वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने कहा की रवि सनवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान निर्धनों की अत्यंत मदद की और साथ ही कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऐसे असहाय एवं बेसहारा लोगों की राशन देकर मदद की जोकि उस दौरान दयनीय स्थिति से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि रवि सनवाल ने सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है व क्षेत्र के अनवरत विकास कार्यों को गति देने के लिए उनका स्थानांतरण रोकना अति आवश्यक है। इसलिए शासन-प्रशासन तत्काल रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकते हुए क्षेत्र की सुद्रढ़ राशन वितरण प्रणाली को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) नैनीताल के प्रख्यात फोटोग्राफर और पर्वतारोही अमित साह का निधन, चित्रकारों में शोक की लहर

उधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे और क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने रवि सनवाल के स्थानांतरण को जनहित को देखते हुए तत्काल रोकने की मांग करते हुए कहा कि हर दिलअजीज रवि सनवाल क्षेत्र के अच्छे अधिकारी हैं उन्हें इसी क्षेत्र में रहने दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - ( दुखद) गर्भवती महिला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत,