उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ में युवा आवाहन कार्यक्रम: विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने युवाओं की समस्याएं सुनीं, बोले— स्टेडियम बनेगा खेल प्रतिभाओं का मंच

लालकुआं न्यूज़– लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ मंडल में रविवार को युवा आवाहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

 

 

इस दौरान डॉ. बिष्ट ने कहा कि पार्टी युवाओं की हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जिनको चलाना नहीं आता लैपटॉप, उन्हें भी बना दिया कंप्यूटर ऑपरेटर, विकास विभाग में सामने आया ये मामला

 

 

विधायक ने कहा कि युवा किसी भी समाज और देश की रीढ़ होते हैं, इसलिए उन्हें सही दिशा और अवसर देना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे क्षेत्र के विकास और जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें 👉  दामाद से मारपीट के मामले में सास समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

 

 

कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने जानकारी दी कि युवा आवाहन कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को जागरूक, संगठित और प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, और जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें पुनः भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  वन अधिकार अधिनियम की जानकारी आम जनमानस को देने के लिए जन जागरूकता शिविर का आयोजन बिंदुखत्ता में 11 और गौलापार में 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा

 

 

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक चेतन बिष्ट, युवा सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार बमेटा, विनोद भट्ट, मनोज सिंह फर्त्याल, बच्ची सिंह रावत, मनीष बोरा, शुभम बिष्ट, पवन खुलबे, नीरज आगरी, महेंद्र बिष्ट सहित हल्दूचौड़ मंडल और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।