उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- नगर निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन जमा होगी जमानत राशि

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस बार चुनाव में पहली बार ऑनलाइन जमानत राशि जमा की जाएगी। मेयर पद के लिए नामांकन पत्र सामान्य श्रेणी के लिए 800 रुपये और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 400 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे पांच आरोपी गिरफ्तार,15 लाख भी हुए बरामद

नगर निगम हरिद्वार के मेयर पद के लिए जमानत राशि सामान्य श्रेणी के लिए 12 हजार रुपये और अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए छह हजार रुपये निर्धारित की गई है। पार्षद पद के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 400 रुपये और अनुसूचित जाति और महिला, पिछड़ी जाति के लिए 200 रुपये नामांकन पत्र की फीस होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य सरकार ने 29 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट पैनल में किया शामिल, 19 अगस्त को 80 से अधिक अधिवक्ताओं को हटाया था।

वही पार्षद पद के लिए तीन लाख रुपये तक खर्च किए जा सकते हैं। पार्षद पर सामान्य के लिए चार हजार और अनुसूचित जाति और महिला, पिछड़ी जाति के लिए दो हजार रुपये तय की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बरसेगा आसमान: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, इन दो जिलों में स्कूल बंद