उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 31 जुलाई को खुलेगा 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा, 70% हुआ मतदान

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया। प्रदेश के 40 विकासखंडों में कुल 4709 मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव में 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 65.50 और महिलाओं का 74.50 रहा। बारिश के बावजूद कई पर्वतीय जिलों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वहीं, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बंपर वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सीएम धामी सरकार कर्मियों को देगी तोहफा, उपनल कर्मियों का इतना बढ़ेगा मानदेय

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करने की घोषणा की है। इस बार आयोग ने चुनाव परिणामों को वेबसाइट के माध्यम से भी सार्वजनिक करने की व्यवस्था की है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ट्रक से टकराई कार, जहानाबाद नगर पालिक अध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, एयरबैग खुलने पर भी नहीं बची जान

 

 

दूसरे चरण में कुल 21,57,199 मतदाता पंजीकृत थे, जबकि इस चरण में 14,751 प्रत्याशी मैदान में थे। इससे पहले पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं। यानी कुल 32,580 प्रत्याशियों का भविष्य अब मतपेटियों में बंद हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में भारी बारिश का कहर: सभी स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

 

 

वहीं, 2019 में 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार अब तक मतदान प्रतिशत थोड़ा नीचे रहने का अनुमान है। हालांकि निर्वाचन आयोग दूसरे चरण में महिलाओं की भागीदारी से संतुष्ट नजर आया।

 

 

अब सबकी निगाहें 31 जुलाई पर टिकी हैं, जब प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला खुलेगा।