उत्तराखण्डउधम सिंह नगर

यहाँ ट्रक से टकराई कार, जहानाबाद नगर पालिक अध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, एयरबैग खुलने पर भी नहीं बची जान

किच्छा न्यूज़- राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर किच्छा के पास मंगलवार रात करीब दो बजे ट्रक से टकराने के बाद फॉर्च्यूनर कार के परखचे उड़ गए। हादसे में यूपी के पीलीभीत जिले की जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता के बेटे शिवा गुप्ता सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। शिवा नवाबगंज में रहने वाले अपने दो दोस्तों के साथ लौट रहा था।

ममता गुप्ता की बेटी शिल्पी की बृहस्पतिवार को गोद भराई थी। इसके लिए शिवा (22) पुत्र दुर्गाचरण गुप्ता फॉरच्यूनर गाड़ी से किच्छा से लौट रहा था। उसके साथ नवाबगंज के नई बस्ती के रहने वाले दोस्त आसिफ (20) पुत्र जमील व शिवम कुमार उर्फ शिवा पुत्र रमेश चंद्र निवासी जहानाबाद भी सवार थे। चेयरमैन का छोटा बेटा शगुन भी शिवा के साथ पीलीभीत तक आया था। शिवा ने शगुन को पीलीभीत से वापस जहानाबाद भेज दिया। इसके बाद तीनों दोस्त किच्छा चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां प्रोफेसर को शराब पीकर कॉलेज आना पड़ा महंगा, हुई ये कार्यवाही

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब दो बजे थाना पुलभट्टा से करीब दो किलोमीटर आगे पिपलिया मोड़ के पास हादसा हो गया। हादसे की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायलों को निकाला। तब तक चेयरमैन के पुत्र शिवा गुप्ता व नवाबगंज के आसिफ की मौत हो गई थी। जबकि तीसरा दोस्त शिवम कुमार उर्फ शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद वह किसी वाहन से लिफ्ट लेकर बहेड़ी चला गया। सीओ ओम प्रकाश शर्मा और कोतवाल सुंदरम शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजन को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  इन चार स्कूलों को मिली एनसीसी की मान्यता, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं

हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा था। ऐसे में कोहरे को भी हादसे का कारण माना जा रहा है। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि कार को चेयरमैन का बेटा शिवा चला रहा था। शिव कुमार पिछली सीट पर था, जबकि उसका ड्राइवर आसिफ शिवा के बगल में बैठा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) LT के 272 पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी में आयोग, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

कोतवाल सुंदरम शर्मा ने अनुसार आसपास के लोगों के कार के भूसी खाली करके आए ट्रक से टकराने की बात कही है। ट्रक को तलाशने के लिए सीसीटीवी देखे गए तो उसमें कोहरे के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा। 

दुर्घटना के बाद कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर में ट्रक का किनारा लगने के कारण एयरबैग भी फट गए। जिसके कारण वाहन चला रहे शिवा व आसिफ की जान नहीं बच पाई।

घर में चल रही थी बहन की गोद भराई की तैयारी, पहुंची भाई की लाश

हादसे में जवान बेटे की मौत से चेयरमैन के परिवार में मचा कोहराम