उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में 2000 पुलिस कर्मियों की जल्द होगी भर्ती

हल्द्वानी न्यूज़– नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं हो जाएं तैयार, प्रदेश में जल्द होगी 2000 पुलिस कर्मियों की भर्ती, डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। प्रदेश में 28,000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में केवल 24,000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) दरोगा भर्ती धांधली में विजलेंस ने जांच पूरी कर सरकार को सौंपी, अब शासन करेगा दरोगाओं के भविष्य का फैसला

4000 पद अभी खाली चल रहे हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे और कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जल्द देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी ई-चालान प्रक्रिया शुरू होगी।शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से बातचीत के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई के इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।