उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 318 सड़कें बंद – उत्तरकाशी सबसे ज्यादा प्रभावित

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (शनिवार) देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य पर्वतीय जिलों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 11 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, मैदानी इलाकों में दिन के समय मौसम साफ रहने से उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शहर के हर अतिक्रमण पर पुलिस भी रखेगी अब नजर

 

 

🚧 राज्य में 318 सड़कें बंद, उत्तरकाशी में हालात सबसे गंभीर

लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण प्रदेशभर में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुताबिक, अभी तक कुल 318 सड़कें बंद हैं। इनमें से 126 लोक निर्माण विभाग की सड़कें, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH), बीआरओ की एक सड़क और 188 ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी कल हल्द्वानी में, इन कार्यक्रमों के चलते पुलिस ने जारी किया यातायात डायवर्जन प्लान

 

 

सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरकाशी जिला है, जहां 54 मार्ग बंद हैं। इसके अलावा, चमोली में 54, अल्मोड़ा 42, पौड़ी 37, रुद्रप्रयाग 33, पिथौरागढ़ 27, देहरादून 17, नैनीताल 15, बागेश्वर 6, हरिद्वार 5 और ऊधमसिंह नगर में 2 सड़कें अवरुद्ध हैं।

 

 

🛠️ 732 मशीनें तैनात

यह भी पढ़ें 👉  हेल्थ- अगर आप भी गैस-एसिडिटी से परेशान रहते हैं, तो खाने के साथ अपना लें ये आदत, हमेशा दुरुस्त रहेगा आपका डाइजेशन

बंद सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 732 मशीनें तैनात की हैं। विभाग का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर मुख्य मार्गों को सुचारू किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

 

 

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचें और नदी-नालों के पास सतर्क रहें।