उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तरकाशी बादल फटने की घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी न्यूज– उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी स्थित धराली गांव में बादल फटने की दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। इस आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और हर संभव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुंचाना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में प्रशासन ने बैंकट हॉल, डीजे, साउंड ट्रॉली, बैंड के लिए बनाई नए नियम

 

 

यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के ऊपर अचानक बादल फट गया। इसके चलते खीर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और देखते ही देखते पानी अपने साथ मलबा लेकर पूरे बाजार और रिहायशी इलाके में फैल गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी पैरा कमांडो की मौत

 

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस भीषण आपदा में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 होटल और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है।

 

 

इस भयावह त्रासदी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। धराली के सामने स्थित मुखबा गांव से लोगों ने मोबाइल पर सैलाब का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में पूरा क्षेत्र मलबे से ढक गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ मुखानी पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 09 युवकों को किया गिरफ्तार, 52 ताश पत्तों की गड्डी संग बरामद किए 81 हज़ार

 

 

प्रदेश सरकार ने प्रभावित परिवारों को जल्द राहत सहायता देने और विस्थापितों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।