माधवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

लालकुआं न्यूज़- ग्राम सभा दौलिया हल्दूचौड़ के शहीद जगदीश जोशी सभागार में माधवी फाउंडेशन के नेतृत्व में दो एकीकृत निशुल्क शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से नेत्र जांच शिविर तथा पशुपालन विभाग के सहयोग से पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किये गये।
दोनों शिविरों में 60 ग्रामीणों ने निशुल्क नेत्र जांच करवाई और 15 लोगों को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जबकि पशुपालन शिविर में ग्रामीणों को सरकारी पंजीयन शुल्क पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाईं गयी, तथा चारे के बीज नि:शुल्क वितरित किए गए।
नेत्र शिविर में पहुंचे ग्रामीणों की प्राथमिक जाँच कर चिकित्सा सलाह दी गई।
पशु चिकित्सा शिविर में पशुपालन विभाग के सहयोग से पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण, टीकाकरण और दवाइयों का वितरण किया गया। पशु चिकित्साधिकारी हिमांशु धर्मसत्तू ने बताया कि दुधारू पशुओं के लिए डिवार्मिंग दवाइयां, मिनरल मिक्सचर व अन्य आवश्यक दवाइयां पंजीयन शुल्क पर उपलब्ध कराई गईं। साथ ही विभाग ने चारे के बीज भी लाभार्थियों को नि:शुल्क प्रदान किए, जिससे पशुपालकों को मौसमी चारे की समस्या में तुरंत राहत मिली हैं।
आयोजक माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा, संस्था का उद्देश्य ग्रामीण जनता तक सस्ती व प्रभावी स्वास्थ्य-सुविधाएँ पहुँचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राधा कैलाश भट्ट ने की।
समारोह में ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी, पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार सती, वैक्सीनेटर अनिल कुमार तथा प्रभु नेत्रालय, रुद्रुपर के अनुभवी नेत्र चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।







