उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

ओखलकांडा हादसे में मारे गए 9 लोगो का गमगीन माहौल में तीन जगह जली चिताएं, नौ लोगों कोे नम आंखों से दी विदाई

नैनीताल न्यूज़- ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों को शनिवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। डालकन्या के घाट पर सात तो अधौड़ा के घाट पर दो लोगों की चिताएं एक साथ जलीं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चा एसटीएच हल्द्वानी में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है।

शुक्रवार को छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर कैंपर वाहन 500 फीट गहरी खाई में गिर गया था। वही दुर्घटनास्थल पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया था। मृतकों में शामिल डालकन्या निवासी धना देवी पत्नी रमेश चंद्र, रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद, तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र, तरुण पुत्र तुलसी प्रसाद, देवीदत्त पुत्र ईश्वरीदत्त, नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू और राजेंद्र पनेरू पुत्र लालमणी का डालकन्या गांव के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अधौड़ा निवासी दो सगे भाइयों शिवराज सिंह और नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह का अधौड़ा के घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के 2 वांटेड सहित 10 और गिरफ्तार, दो जरिकेन में नौ लीटर पेट्रोल मिला

एक साथ जली दंपती और बेटे की चिता तो सभी की आंखें हो गईं नम

छीड़ाखान सड़क हादसे में डालकन्या निवासी तुलसी प्रसाद, उनकी पत्नी रमा देवी और बेटे तरुण की एक साथ चिता जलते देख परिजनों में चीखपुकार मच गई। घाट में मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। ग्रामीणों ने कहा कि एक हादसे ने तुलसी प्रसाद का हंसता खेलता परिवार खत्म कर दिया। उनका दूसरा बेटा योगेश (9) भी हल्द्वानी एसटीएच में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। ग्रामीण ईश्वर से योगेश के सही होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(दुःखद) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

वहीं अधौड़ा निवासी दो सगे भाइयों शिवराज सिंह और नवीन सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण उनके परिजनों को सांत्वना देकर संभालते नजर आए। शेष अन्य मृतकों के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। डालकन्या और अधौड़ा में नौ लोगों की मौत के बाद से दोनों गांवों में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद शुक्रवार रात अधिकतर ग्रामीणों के घरों में भी चूल्हे नहीं जले।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य की पुत्री एमबीबीएस में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेडिकल छात्रा अदिति चंद्रा को यूपी की राज्यपाल ने किया सम्मानित।

मृतकों के परिजनों को विधायक ने सौंपा चेक

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ लोगों के परिजनों को विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 2-2 लाख रुपये के चेक सौंपे। कैड़ा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चे के उपचार के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। कैड़ा ने घाट पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान एसडीएम केएन गोस्वामी, थानाध्यक्ष भुवन राणा, हेमंत कुमार वर्मा, नवीन भट्ट, ललित भट्ट, संदीप कुमार, केडी भट्ट, डिकर मेवाड़ी, रमेश मेहरा, ईश्वर मेहरा, चिराग बोहरा मौजूद रहे।