उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- गौलापार में सनसनी: खेत के पास कट्टे में मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका

हल्द्वानी न्यूज़– नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सटे गौलापार क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

 

मृतक बच्चे की पहचान एक मजदूर के बेटे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवार दोपहर से लापता था। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक कट्टे से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में सीएम धामी खुद उतरे खेत में, हल चलाकर और धान रोपकर अन्नदाताओं को दिया सम्मान

 

 

सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन व्यवसायियों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

 

 

प्रथम दृष्टया यह मामला गला घोंटकर की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

 

 

घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

 

 

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, टिहरी में स्कूल बंद, 93 सड़कें अब भी बंद

 

 

इस जघन्य अपराध ने पूरे गौलापार क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।