तराई पश्चिम वन प्रभाग: जंगल में दो हाथियों की जबरदस्त भिड़ंत, वन कर्मियों ने मोबाइल में कैद किया वीडियो

ऊधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में दो हाथियों के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वीडियो वन कर्मी द्वारा गश्त के दौरान मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया, जिसके बाद मामला लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
मालूम हो कि ऊधम सिंह नगर से सटे जंगलों में बाघ, तेंदुआ, हिरण और हाथी सहित कई जंगली वन्यजीव पाए जाते हैं। हाथियों का आबादी क्षेत्र, जंगल किनारे और सड़कों तक पहुंचना आम बात है। इसी बीच गुरुवार को लगभग 15 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो हाथी जंगल के भीतर एक-दूसरे पर आक्रामक तरीके से हमला करते नजर आ रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीते दिनों पतरामपुर रेंज में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने इन दोनों हाथियों को आपस में भिड़ते देखा। यह संघर्ष काफी देर तक जारी रहा। इस दौरान एक वन कर्मी ने अपना मोबाइल निकाला और पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर आते ही यह तेजी से फैल गया और लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
विभाग का कहना है कि हाथियों के बीच इस तरह के संघर्ष प्राकृतिक व्यवहार का हिस्सा हैं और जंगलों में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। हालांकि, वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इलाके में नियमित गश्त जारी है।






